बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात ‘मान्था’, दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी
कोलकाता, 27 अक्टूबर (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात ‘मान्था’ तेजी से ताकतवर होता जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को बताया कि यह प्रणाली मंगलवार शाम तक ‘तीव्र चक्रवात’ का रूप ले सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण अंडमान सागर में बना निम्न दबाव क्षेत्र रविवार सुबह ‘अति गहरे निम्न दबाव’ में बदल गया था और यह लगभग छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। सोमवार दोपहर तक इसके चक्रवात ‘मान्था’ में बदलने की पुष्टि हो जाएगी।
हालांकि इसका केंद्र बंगाल से लगभग 800 किलोमीटर दूर रहेगा, लेकिन राज्य पर इसका असर साफ दिखाई देगा। कोलकाता स्थित अलीपुर मौसम कार्यालय ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि मंगलवार से गुरुवार तक कोलकाता, हावड़ा, हुगली, मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना समेत कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।
तीन दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाओं की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को ही कई इलाकों में बादल छा गए और हल्की बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर में भारी वर्षा, जबकि कोलकाता, उत्तर 24 परगना, हावड़ा और हुगली में मध्यम बारिश की संभावना है।
बुधवार और गुरुवार को बारिश का दायरा और बढ़ेगा। बीरभूम, बर्दवान और मुर्शिदाबाद में भी भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
समुद्र में ऊंची लहरों और तेज हवाओं के खतरे को देखते हुए मछुआरों को अगले तीन दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। प्रशासन को तटीय क्षेत्रों में सतर्कता बरतने और राहत-बचाव दलों को तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।




