सहारनपुर : फैक्ट्री में आग लगने से मालिक समेत पांच झुलसे, दो की मौत
सहारनपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में रविवार शाम एक टायरों से तेल निकालने वाली फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गई, जिससे दो मजदूरों की मौत हो गई और चार लोग झुलसकर घायल हो गए। हादसे के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरातफरी मच गई।
बॉयलर फटने से लगी भीषण आग
मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा कदीम गांव का है। जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में बॉयलर पाइप के बीच दो मजदूर वेल्डिंग कर रहे थे, तभी अचानक बॉयलर फट गया और आग भड़क उठी। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। गैस रिसाव होने से धुआं फैल गया और अंदर मौजूद मजदूर बाहर नहीं निकल सके।
दो की मौत, चार घायल
इस हादसे में 27 वर्षीय शोएब (कलियर निवासी) और 50 वर्षीय कल्लू (मुजफ्फरनगर निवासी) की मौत हो गई। वहीं, फैक्ट्री मालिक बृजेश प्रजापति और मजदूर सुहैल, विशाल, जितेंद्र गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को देवबंद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
जांच के लिए बनी टीम
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वेल्डिंग के दौरान प्रेशर बढ़ने से विस्फोट हुआ। एक जांच टीम गठित की गई है, जो यह सुनिश्चित करेगी कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानक पूरे किए गए थे या नहीं।
परिजनों में कोहराम
देर रात मृतकों के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। हादसे से पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।




