प्रयागराज : मुठभेड़ में पच्चीस हजार का ईनामी बदमाश घायल, साथी फरार
प्रयागराज, 27 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान गोली लगने से ₹25,000 का इनामी बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना में एक सिपाही भी घायल हुआ है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि रविवार रात करीब दो बजे पुलिस को सूचना मिली कि मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवक खेत के पास खड़े हैं। इस सूचना पर धूमनगंज थाना, कर्नलगंज थाना और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई की।
गोली लगने से बदमाश घायल
पुलिस टीम ने जब बदमाशों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान अली पुत्र न्यूरैन, निवासी मरियाडीह बमरौली, थाना पूरामुफ्ती के रूप में हुई है।
₹25,000 का इनामी बदमाश
अली पर धूमनगंज थाना क्षेत्र में हत्या का मुकदमा दर्ज था, जिसके चलते पुलिस ने उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया था। घायल अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
साथी फरार, सिपाही घायल
इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी न्यूरैन फरार हो गया। मुठभेड़ में एक सिपाही के हाथ में गोली छर्रा लगने से चोट आई है। पुलिस ने मौके से मोटरसाइकिल, कारतूस और तमंचा बरामद किया है।
फरार आरोपी की तलाश जारी
डीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।




