शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख देखने को मिला। बाजार खुलते ही लिवाली का माहौल बना, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए।
कारोबार के पहले घंटे के बाद सेंसेक्स 0.68% बढ़कर 84,781.94 अंक और निफ्टी 0.65% की तेजी के साथ 25,963.55 अंक पर पहुंच गया।
प्रमुख शेयरों में तेजी
बाजार में लिस्टेड दिग्गज कंपनियों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर 3.20% से लेकर 1.34% तक मजबूत हुए।
वहीं इंफोसिस, कोटक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में हल्की गिरावट रही।
बाजार में लिवाली का माहौल
सुबह 10:15 बजे तक बीएसई में 2,626 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही थी, जिनमें से 1,672 हरे निशान में और 954 लाल निशान में थे। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर बढ़त में और 8 शेयर गिरावट में रहे।
निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में तेजी और 14 में गिरावट दर्ज की गई।
पिछले सप्ताह के मुकाबले सुधार
शुक्रवार को सेंसेक्स 344 अंक गिरकर 84,211 अंक पर और निफ्टी 96 अंक घटकर 25,795 अंक पर बंद हुआ था। लेकिन आज के कारोबार में तेजी ने बाजार में निवेशकों का भरोसा फिर से मजबूत किया है।
निवेशकों में उम्मीद
विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेत और घरेलू कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों से आने वाले दिनों में बाजार में और मजबूती देखने को मिल सकती है।




