सरकारी नौकरी का झांसा, लाखों की ठगी
जींद, 27 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के उचाना थाना क्षेत्र में एक युवती और उसके भाई पर सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर ₹4.73 लाख की ठगी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पीड़िता ने सुनाई आपबीती
गांव झील निवासी गीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साल 2022 में उसका संपर्क गांव अलीपूरा निवासी रितु से हुआ, जो उचाना में कोचिंग सेंटर चलाती है। रितु ने बताया कि उसका भाई अमित सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने में मदद करता है। इस पर गीता ने सरकारी नौकरी के लिए दोनों से संपर्क किया।
₹4.73 लाख लिए, न नौकरी मिली न पैसे लौटाए
शिकायत के अनुसार, 24 जुलाई 2023 को गीता ने रितु और अमित को ₹4 लाख 73 हजार रुपये दे दिए। लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद न नौकरी लगी और न ही पैसे लौटाए गए। जब गीता ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपितों ने धमकी दी और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया केस
पीड़िता की शिकायत पर उचाना थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों — रितु और अमित — के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दोनों आरोपितों की तलाश की जा रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
बढ़ते ठगी के मामले
प्रदेश में पिछले कुछ महीनों में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे लालच में न आएं और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या संस्था की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।




