दिल्ली में देर रात मुठभेड़, कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर स्क्वाड (एटीएस) ने दक्षिण-पूर्वी जिले के अमर कॉलोनी इलाके में देर रात हुई मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी भारत उर्फ तेजा को गिरफ्तार कर लिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी, जबकि एक पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोली लगी, जिससे उनकी जान बच गई।
मुठभेड़ के दौरान बरामद हथियार
पुलिस ने मौके से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और तीन खाली खोखे बरामद किए हैं। अधिकारी ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उस पर हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज थे।
पहले भी शामिल रहा है कई अपराधों में
दक्षिण-पूर्वी जिले के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि भारत उर्फ तेजा थाना न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था। दीपावली की रात 20-21 अक्टूबर को उसने अपने साथियों के साथ फायरिंग की थी और इसके बाद फरार हो गया था।
पुलिस की टीम ने बिछाया जाल
26-27 अक्टूबर की रात इंस्पेक्टर अजय दलाल के नेतृत्व में एटीएस टीम को सूचना मिली कि तेजा आस्था कुंज पार्क के पास दिखाई दिया है। जब टीम ने घेराबंदी की, तो उसने अचानक पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी। एक गोली हेडकांस्टेबल शेर सिंह की जैकेट पर लगी।
जवाबी कार्रवाई में घायल होकर पकड़ा गया
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिससे बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे तुरंत पकड़कर एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया।
अपराधी का आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार आरोपी भारत उर्फ तेजा (28) निवासी आईजी कैंप, तैमूर नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का रहने वाला है। वह अब तक 9 गंभीर अपराधों, जिनमें हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं, में संलिप्त रहा है।




