छठ पर्व पर रेलवे ने बढ़ाई सतर्कता
कोटा, 27 अक्टूबर (हि.स.)। छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल के कोटा मंडल ने व्यापक तैयारियां की हैं। मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा के निर्देशन में यात्रियों की सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा और संचालन व्यवस्था को सख्त किया गया है।
स्टेशनों पर सख्त निगरानी
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन की विशेष व्यवस्था की गई है। जैन ने बताया कि छठ पर्व के मद्देनज़र चल रही विशेष ट्रेनों में जरूरत के अनुसार अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं।
भीड़भाड़ वाले स्टेशनों — कोटा, सोगरिया और सवाई माधोपुर — पर आरपीएफ और जीआरपी जवान यात्रियों की सुरक्षा में तैनात हैं। इसके अलावा टिकट जांच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक और होम गार्ड भी निगरानी में जुटे हुए हैं ताकि किसी यात्री को असुविधा न हो।
कंट्रोल रूम से 24×7 मॉनिटरिंग
जैन ने बताया कि यात्रियों की सहायता के लिए प्लेटफॉर्मों पर अतिरिक्त चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ कर्मियों की तैनाती की गई है, जो यात्रियों को चढ़ने-उतरने में सहायता प्रदान कर रहे हैं।
रेलवे ने अनधिकृत प्रवेश रोकने के लिए लगातार उद्घोषणाएं और जनसूचनाएं प्रसारित करनी शुरू कर दी हैं। वहीं, कंट्रोल रूम से वरिष्ठ अधिकारी 24×7 निगरानी कर रहे हैं और यात्रियों की शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया जा रहा है।
यात्री सुविधा पर विशेष ध्यान
स्टेशन परिसरों में पार्किंग और प्रवेश क्षेत्रों में सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए वाणिज्य निरीक्षक लगातार निगरानी कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने कहा कि उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और व्यवस्थित माहौल प्रदान करना है ताकि वे छठ पर्व की यात्रा शांति और श्रद्धा के साथ कर सकें।




