महापर्व छठ को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट, 22 जिलों में सुरक्षा कड़ी
लखनऊ, 27 अक्टूबर। पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित राज्य के कई जिलों में महापर्व छठ बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है।
पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) एल.आर. कुमार ने सोमवार को लोक भवन स्थित मीडिया सेंटर में बताया कि छठ महोत्सव 26 से 28 अक्टूबर तक चलेगा। इसके दौरान 22 जिलों — वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, प्रयागराज, गाजियाबाद, लखनऊ, सोनभद्र, कुशीनगर, अयोध्या सहित अन्य जिलों — में सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं।
तैनात की गईं विशेष टीमें
उन्होंने बताया कि पीएसी की छह कंपनियां, आरएएफ की पांच कंपनियां, दो प्लाटून और एसडीआरएफ की तीन टीमें विभिन्न जिलों में लगाई गई हैं। घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष बल तैनात किया गया है।
महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए घाटों और प्रमुख स्थलों पर महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की गई है। इसके साथ ही यूपी-112 को भी सतर्क मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके।
घाटों की सफाई और व्यवस्था पर निगरानी
नदियों, तालाबों और जलाशयों पर प्रकाश व्यवस्था, सफाई और गोताखोरों की टीमों को तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन ने स्थानीय निकायों को भी निर्देश दिए हैं कि सभी घाटों पर स्वच्छता, पंडाल व्यवस्था और रोशनी सुनिश्चित की जाए।




