हरिद्वार में पूर्व सांसद का गर्मजोशी से स्वागत
हरिद्वार, 27 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह दो दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर पहुंचे, जहां पूर्वांचल, बिहार और झारखंड के प्रवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
पूर्व सांसद प्रवासी कल्याण सहयोग समिति, देहरादून के संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्तराखंड आए हैं। उन्होंने बताया कि प्रवास के दौरान वे 28 अक्टूबर को हरिद्वार और ऋषिकेश के प्रमुख संतों से भेंट करेंगे और उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
छठ पर्व पर मिला आमंत्रण
भाजपा नेत्री रंजीता झा और तरूण शुक्ल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में प्रवासियों ने ब्रजभूषण शरण सिंह का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नेत्री रंजीता झा ने उन्हें अगले वर्ष छठ पर्व पर हरिद्वार आने का निमंत्रण दिया।
प्रमुख हस्तियां रहीं मौजूद
स्वागत करने वालों में भाजपा के प्रदेश सोशल मीडिया सह-संयोजक विकास तिवारी, राकेश मिश्र, शिवदास दूबे, प्रसुन दूबे, अंशुल झा, संदीप शुक्ल, पवन सिंह, पवन वर्मा, राजेश ठाकुर, अर्चना झा और संगीता बंसल सहित कई प्रमुख समाजसेवी शामिल रहे।
संतों से होगी मुलाकात
जानकारी के अनुसार मंगलवार को ब्रजभूषण शरण सिंह हरिद्वार में सूरत गिरी बंगले में संतों के सानिध्य में पूजा-अर्चना और दक्ष प्रजापति मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। इसके बाद वे अखाड़ा परिषद और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी सहित कई संतों से भेंटवार्ता करेंगे।




