उपचुनाव ड्यूटी में लापरवाही, दो पुलिसकर्मी निलंबित
जयपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। बारां जिले में विधानसभा उपचुनाव 2025 (निर्वाचन क्षेत्र अंता-193) के दौरान कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए जवान
एसपी अंदासु ने बताया कि निलंबित कर्मियों में पुलिस लाइन बारां में तैनात कांस्टेबल मुकेश कुमार गुर्जर और कांस्टेबल चन्द्रभान सहरिया शामिल हैं। ये दोनों चुनाव के दौरान स्थैतिक निगरानी दल में नियुक्त थे, लेकिन ड्यूटी समय पर उपस्थित नहीं हुए। जांच में पाया गया कि उन्होंने अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही बरती।
निलंबन अवधि में मुख्यालय तय
एसपी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि निलंबन अवधि के दौरान दोनों कार्मिकों का मुख्यालय पुलिस लाइन बारां रहेगा। इस दौरान वे किसी भी बाहरी ड्यूटी या गतिविधि में शामिल नहीं होंगे।
सख्त चेतावनी जारी
पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने कहा कि चुनाव ड्यूटी एक अत्यंत संवेदनशील और जिम्मेदारीपूर्ण कार्य है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी कि उपचुनाव के दौरान अनुशासन और समयपालन में कोई ढिलाई पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की सख्त निगरानी
जिले में अंता विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। पुलिस विभाग की टीमें लगातार क्षेत्र में गश्त और निगरानी कर रही हैं ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।




