धमतरी जिला अस्पताल की बदहाल सफाई व्यवस्था
धमतरी जिला अस्पताल इन दिनों गंदगी और बदबू से जूझ रहा है। दीपावली के बाद से अब तक परिसर की सफाई नहीं हुई, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी हो रही है। अस्पताल परिसर में जमा कचरा अब सड़ने लगा है, और चीरघर के पास बदबू का स्तर इतना बढ़ गया है कि वहां खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है।
नगर निगम की बड़ी लापरवाही
धमतरी जिला अस्पताल में सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम की है। हालांकि, सप्ताहभर से निगम की गाड़ियां कचरा उठाने नहीं आईं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.एल. कौशिक ने बताया कि अस्पताल का मेडिकल वेस्ट तो नियमित उठाया जा रहा है, लेकिन सामान्य गंदगी निगम के स्तर पर हटाई जानी चाहिए। कई बार सूचना देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई है।
मरीजों में बढ़ रही नाराजगी
अस्पताल में रोजाना धमतरी के साथ कांकेर, बालोद और नारायणपुर से 400 से अधिक मरीज पहुंचते हैं। ऐसे में परिसर में फैली गंदगी से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। मरीजों और परिजनों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जिला अस्पताल जैसी जगह पर साफ-सफाई को लेकर इतनी लापरवाही शर्मनाक है।
संक्रमण का खतरा और बढ़ा
स्थानीय लोगों ने बताया कि दीपावली के दौरान शहरभर में सफाई अभियान चलाया गया, लेकिन अस्पताल की अनदेखी कर दी गई। अब मवेशी कचरे में मुंह मार रहे हैं और बदबू पूरे परिसर में फैल गई है। स्वास्थ्य विभाग ने निगम को तत्काल सफाई करने के निर्देश दिए हैं।




