सीमांत अंचल से जुड़ा आत्मीय संवाद
मुख्यमंत्री धामी मुनस्यारी दौरा मंगलवार को पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता और आईटीबीपी जवानों से मुलाकात की और कहा कि “जनसेवा और सीमाओं की सुरक्षा ही उत्तराखंड की असली पहचान है।”
स्वागत और जनसंवाद
मुख्यमंत्री के मुनस्यारी हेलीपैड पहुंचने पर जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। पुलिस बल की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।
उन्होंने माताओं, बहनों और स्थानीय नागरिकों से आत्मीय मुलाकात कर कहा कि सरकार हर अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
जवानों के साहस को किया नमन
मुख्यमंत्री धामी ने आईटीबीपी की 14वीं बटालियन, मुनस्यारी पोस्ट का भ्रमण किया और जवानों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि “देश आपके साहस और समर्पण से सुरक्षित है।” मुख्यमंत्री ने जवानों के उत्साह और अनुशासन की सराहना की और राज्य सरकार की ओर से शुभकामनाएं दीं।
विकास योजनाओं की समीक्षा
बाद में मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों और जनसमस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सीमांत क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी योजनाओं को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाए।
पुरानी यादों से हुआ भावनात्मक पल
भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने कॉलेज के पुराने मित्रों से भी भेंट की। उन्होंने आत्मीय संवाद करते हुए पुराने पलों को याद किया और मित्रों के परिवारजनों का हालचाल पूछा।
मुनस्यारी का यह दौरा न केवल सीमांत विकास की दिशा में कदम है, बल्कि जनता और जवानों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक भी है।




