रायगढ़, 10 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट शहर के सभी वार्डों के स्लम क्षेत्रों में पहुंच रही है। उसी क्रम में आज शुक्रवार को इंदिरा नगर चौक वार्ड क्रमांक 07 में एमएमयू का शिविर लगाया गया। जिसमें नगर पालिक निगम के आयुक्त बृजेश कुमार क्षत्रिय एवं सहायक नोडल अधिकारी ऋषि राठौर द्वारा निरीक्षण किया गया। साथ ही सभी मेडिकल स्टाफ से भेंट कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। व्यवस्थाओं को देखकर वे काफी प्रसन्न हुए। साथ ही शिविर में आए हुए मरीजों से सीधे वार्तालाप कर उनकी समस्याओं एवं हाल चाल का अवलोकन किया। आज के कैंप में कुल 82 मरीजों में 26 पुरुष, 45 महिला एवं 11 बच्चों ने सफलता पूर्वक उपचार कराया, जिसमें 37 लोगों ने लैब में जांच भी कराई।
इंदिरा नगर क्षेत्र में लगे मेडिकल कैंप में अन्य वार्डों की अपेक्षा मरीज जागरूक होकर जांच करने पहुंचे और अपनी समस्याओं के आधार पर बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन जैसे टेस्ट कराए साथ ही निःशुल्क दवा प्राप्त किए। इस महत्वकांक्षी योजना से रायगढ़, निगम क्षेत्र में अब तक तीन लाख से अधिक मरीजों का सफलता पूर्वक स्वास्थ्य परीक्षण एवं एक लाख से अधिक लोगों का जांच किया एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।