‘मोंथा’ तूफान से बदला मौसम
धमतरी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर धमतरी जिले में साफ नजर आ रहा है। बुधवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और रुक-रुककर हल्की बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलीं। अचानक आए इस मौसम बदलाव से तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया, जिससे वातावरण में ठंडक बढ़ गई है।
किसानों की बढ़ी चिंता
इस बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खरीफ सीजन की तैयार धान फसल कटाई के लिए तैयार थी, लेकिन बारिश से खेतों में नमी बढ़ गई है। कई खेतों में फसल भीगने लगी है, जिससे धान की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है।
किसानों ने बारिश से बचाव के लिए बीड़ा को तिरपाल या पॉलीथिन से ढककर सुरक्षित करने की कोशिश की है।
फसल कटाई पर पड़ा असर
बारिश के चलते हार्वेस्टर मशीनें खेतों में नहीं उतर पा रहीं। अर्जुनी के किसान जोहत सिन्हा और अनिल कुमार साहू ने बताया कि अगर बारिश जारी रही तो फसल को भारी नुकसान हो सकता है। कटाई-मिंजाई के बाद धान की चमक फीकी पड़ गई है, जिससे उत्पादन की गुणवत्ता भी घट रही है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इससे किसानों की बेचैनी और बढ़ गई है। धमतरी जिले के धमतरी, नगरी, कुरूद और मगरलोड ब्लॉकों में बड़ी मात्रा में धान की खेती की गई है, जो अब बेमौसम बारिश से प्रभावित हो रही है।




