प्रयागराज में श्रीतुलसी-शालिग्राम विवाह की तैयारियां पूरी
प्रयागराज, 30 अक्टूबर (हि.स.)। देवोत्थान एकादशी के पावन अवसर पर श्रीआनन्द बिहारीजी महाराज राधाकृष्ण मंदिर, शाहगंज में इस वर्ष भी श्रीतुलसी-शालिग्राम विवाह का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा। यह आयोजन मंदिर में लगातार पिछले 56 वर्षों से पारंपरिक रूप से मनाया जा रहा है।
एक नवम्बर को निकलेगी भगवान की शोभायात्रा
मंदिर के पुजारी पं. दिगम्बर प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि 1 नवम्बर (शनिवार) को अपरान्ह 3 बजे मंदिर परिसर से भगवान श्रीशालिग्राम जी और श्रीतुलसी जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। वाहन पर दोनों की सजीव झांकी सवार रहेगी।
भव्य रथ और भक्ति का माहौल
शोभायात्रा शाहगंज चौराहा, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट, जानसेनगंज, हिवेट रोड, अग्रसेन चौराहा होते हुए घंटाघर, फलमंडी और ठठेरी बाजार से गुजरते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंचेगी। शोभायात्रा में रथ, डीजे, भांगड़ा दल, रोड लाइट और ध्वज-पताकाओं से वातावरण भक्तिमय रहेगा।
विवाह और भंडारे का आयोजन
शाम को शास्त्रोक्त विधि से श्रीतुलसी और श्रीशालिग्राम जी का विवाह संपन्न होगा। अगले दिन यानी 2 नवम्बर को दोपहर में खिचड़ी की रस्म और शाम को भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण होगा।
आयोजन समिति की जिम्मेदारियां
पूरे आयोजन की देखरेख में पं. आनन्द बिहारी त्रिपाठी, पं. बृज बिहारी त्रिपाठी और पं. श्याम बिहारी त्रिपाठी सक्रिय रहेंगे, जबकि यात्रा संयोजक की जिम्मेदारी गौरीशंकर वर्मा को सौंपी गई है।




