धमतरी में चला वित्तीय समावेशन अभियान
धमतरी, 30 अक्टूबर (हि.स.)। वित्तीय समावेशन योजनाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत गुरुवार को परेवाडीह और उमरदा ग्राम पंचायतों में वित्तीय समावेशन शिविरों का आयोजन किया गया।
इन शिविरों में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से ग्रामीणों के 419 बैंक खातों की पुनः केवाईसी (Re-KYC) पूरी की गई। साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत नए पंजीकरण भी किए गए।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
शिविरों का निरीक्षण वित्तीय सेवा विभाग, नई दिल्ली के निदेशक हार्दिक मुकेश सेठ, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रायपुर अंचल कार्यालय के उप महाप्रबंधक बी. आर. रामकृष्ण नायक, बैंक ऑफ बड़ौदा के उप महाप्रबंधक भरत चावड़ा, तथा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति रायपुर के सहायक महाप्रबंधक मनोज कुमार ने किया।
इन अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों और बैंक प्रतिनिधियों से बातचीत कर अभियान की प्रगति की समीक्षा की।
वित्तीय साक्षरता और सुरक्षा पर जोर
निदेशक सेठ ने री-केवाईसी के महत्व पर बल देते हुए ग्रामीणों को समय पर यह प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहेगा।
शिविरों में डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा, RBI की एकीकृत लोकपाल योजना 2021, और वित्तीय साक्षरता पर भी जानकारी दी गई।
ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी
कंडेल, परेवाडीह, उमरदा और आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, जिला सहकारी बैंक और छ.ग.रा. ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधकों एवं बैंक मित्रों ने ग्रामीणों की सहायता की और उनके प्रश्नों का समाधान किया।




