सड़क परियोजनाओं की समीक्षा बैठक
रांची, 30 अक्टूबर (हि.स.)। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में गुरुवार को सड़क निर्माण परियोजनाओं की रांची सड़क परियोजना समीक्षा बैठक हुई। इसमें पथ निर्माण विभाग के अधिकारी और निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
काम की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश
बैठक में डीसी ने जिले में चल रही सभी सड़क परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में कार्य की गति धीमी है, उन्हें तय समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क निर्माण कार्य जनता की सुविधा और विकास से जुड़ा है, इसलिए देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रशासन देगा हरसंभव सहयोग
उपायुक्त ने यह भी पूछा कि क्या किसी परियोजना में मुआवजा या प्रशासनिक अड़चन है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन की ओर से हर जरूरी सहयोग मिलेगा ताकि कार्य बाधित न हो।
मुआवजा और अतिक्रमण पर भी सख्ती
बैठक में मुआवजा भुगतान से जुड़े मामलों पर भी चर्चा हुई। डीसी ने निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं में मुआवजा लंबित है, उन्हें जल्द निपटाया जाए।
सिरमटोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर की समीक्षा के दौरान उन्होंने अंचल अधिकारी को सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया।
गुणवत्ता और पारदर्शिता पर जोर
डीसी ने कहा कि सभी सड़क परियोजनाएं तय समय में, उच्च गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ पूरी की जानी चाहिए।
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में अपर समाहर्ता राम नारायण सिंह, भू-अर्जन पदाधिकारी केके राजहंस, कार्यपालक अभियंता विनोद कच्छप, एसडीओ सुमन कुमार, प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


 
                                    