जेपी नड्डा आज बिहार में करेंगे चुनाव प्रचार
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार रैली के तहत आज विधानसभा चुनाव प्रचार में उतरेंगे। वे आज दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे और पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
सरदार पटेल को श्रद्धांजलि से होगी शुरुआत
नड्डा आज सबसे पहले पटना के पटेल गोलंबर पहुंचेंगे, जहां वह सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। भाजपा ने जेपी नड्डा के कार्यक्रम की जानकारी अपने एक्स हैंडल पर साझा की है।
पटना और बक्सर में दो बड़ी रैलियां
कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर 12:40 बजे श्रद्धांजलि के बाद नड्डा अपराह्न दो बजे बक्सर जिले के ब्रह्मपुर में पहली जेपी नड्डा बिहार रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम चार बजे वह पटना जिले के विक्रम स्थित पार्वती हाई स्कूल स्पोर्ट्स ग्राउंड में दूसरी जनसभा करेंगे।
विपक्ष पर करेंगे तीखा प्रहार
पिछले दिनों नड्डा ने कहा था कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का मतलब ‘रंगदारी, जंगलराज और दादागिरी’ है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद केवल परिवारवादी राजनीति करते हैं। लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि कांग्रेस नेतृत्व राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने में लगा है।
भाजपा में उत्साह
जेपी नड्डा बिहार रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। माना जा रहा है कि नड्डा अपने भाषणों में केंद्र सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को प्रमुखता से रखेंगे।


 
                                    