हीली ने स्वीकार की गलती
नवी मुंबई, 31 अक्टूबर (हि.स.)। महिला वनडे विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली सेमीफाइनल हार पर बोलीं कि उनकी टीम ने यह मैच खुद अपने हाथों से गंवाया।
“हमने खुद बनाई मुश्किलें”
हीली ने कहा, “अच्छा मुकाबला था, लेकिन हमने खुद ही अपने लिए मुश्किलें खड़ी कीं। पहली बार लगा कि हमने अपनी गलती से मैच खोया। बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में चूक हुई और फील्डिंग में तीन आसान कैच छोड़े — फिर भी आख़िरी ओवर तक टिके रहे, इसका मतलब है कि हमने लड़ाई की।”
फील्डिंग में चूकी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 34वें ओवर में दो विकेट पर 220 रन बना लिए थे, लेकिन अंत में टीम 338 पर सिमट गई। फील्डिंग में तीन कैच छूटे, जिनमें से दो जेमिमा रॉड्रिग्स के थे। जेमिमा ने नाबाद 127 रन की शानदार पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
“आज हम अपने मानक पर खरे नहीं उतरे”
हीली ने कहा, “हमने मौके बनाए लेकिन भुना नहीं सके। हमारी फील्डिंग हमेशा गर्व का विषय रही है, लेकिन आज हम उस मानक तक नहीं पहुंचे। इसी वजह से यह हार सबसे ज़्यादा तकलीफ़ देती है।”
आख़िरी वनडे विश्व कप
35 वर्षीय एलिसा हीली ने पुष्टि की कि यह उनका आख़िरी वनडे विश्व कप था। उन्होंने कहा, “अब वक्त है नई पीढ़ी को मौका देने का। फोबे लिचफील्ड जैसी युवा खिलाड़ियों को देखकर भविष्य के लिए उत्साह बढ़ता है।”
भारत ने इस मैच में 339 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा चेज़ पूरा किया और फाइनल में जगह बनाई।


 
                                    