शुरुआती कारोबार में बाजार पर दबाव
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। आज सुबह शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लाल निशान में खुले। कारोबार की शुरुआत से ही बिकवाली का दबाव बढ़ा, जिससे बाजार में कमजोरी दिखी। हालांकि, कुछ देर बाद लिवाली बढ़ने पर सूचकांकों में हल्की रिकवरी भी देखने को मिली।
सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव
पहले घंटे के कारोबार में सेंसेक्स लगभग 0.03 प्रतिशत और निफ्टी करीब 0.04 प्रतिशत गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत 84,379 अंकों पर की, लेकिन जल्दी ही यह 84,258 अंकों तक फिसल गया। बाद में लिवाली से यह 84,712 तक पहुंचा, मगर फिर बिकवाली लौट आई।
दिग्गज शेयरों का प्रदर्शन
मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टूब्रो, टाटा मोटर्स और टीसीएस जैसे शेयरों में मजबूती दिखी। वहीं एनटीपीसी, सिप्ला, हिंडाल्को और इंटरग्लोब एवियेशन के शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई। कुल मिलाकर 2,500 से अधिक शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से आधे से अधिक हरे निशान में रहे।
निवेशकों में सतर्कता
पिछले कारोबारी सत्र में भी शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी, जब सेंसेक्स 592 अंक नीचे बंद हुआ था। विशेषज्ञों के अनुसार, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और वैश्विक संकेतों के कारण बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है।
आगे की उम्मीद
विश्लेषकों का कहना है कि बाजार की दिशा अब ग्लोबल मार्केट और कॉर्पोरेट परिणामों पर निर्भर करेगी। निवेशकों को सतर्क रहकर ट्रेडिंग करने की सलाह दी गई है।


 
                                    