सौर टंकियां बनीं सफेद हाथी
औरैया, 31 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में जल जीवन मिशन औरैया के तहत बनाई गई सौर ऊर्जा टंकियां अब ‘सफेद हाथी’ साबित हो रही हैं। सरकार के “हर घर जल” अभियान के बावजूद ग्रामीण इलाकों में पिछले चार दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह ठप है।
बारिश से रुकी जलापूर्ति
लगातार हो रही बारिश के कारण सोलर चार्जिंग बाधित है, जिससे टंकियों की मोटरें काम नहीं कर पा रही हैं। योजना के अनुसार, ऐसे हालात में जनरेटर से सप्लाई की जानी चाहिए थी, लेकिन डीजल की कमी और लापरवाही के कारण ये जनरेटर महीनों से बंद पड़े हैं। नतीजतन, ग्रामीणों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
ग्रामीणों में बढ़ा आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार शिकायत करने के बावजूद अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। ऐमा सेंगनपुर ग्राम पंचायत के प्रधान इमरान खान ने बताया कि खराब मौसम के दौरान डीजल भेजने का वादा किया गया था, पर अब तक कुछ नहीं हुआ। स्थानीय निवासी मुलायम सिंह यादव ने चेतावनी दी कि अगर जल्द जलापूर्ति बहाल नहीं हुई, तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे।
प्रशासन पर सवाल
ग्रामीणों की परेशानी और अधिकारियों की चुप्पी से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर सवाल खड़े हो गए हैं। जिन टंकियों से हर घर तक पानी पहुंचना था, वही अब सिर्फ दिखावे की वस्तु बनकर रह गई हैं।
जल्द बहाल होगी जलापूर्ति
जलनिगम के जेई रविकांत ने बताया कि मौसम में सुधार के बाद डीजल भेजा जा रहा है और आज से जनरेटर से जलापूर्ति दोबारा शुरू कराई जाएगी।




