कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर फिर तकनीकी खराबी
कोलकाता, 31 अक्टूबर (हि.स.)। शुक्रवार सुबह कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन (शहीद खुदीराम से दक्षिणेश्वर) पर सिग्नल गड़बड़ी के कारण सेवा एक बार फिर बाधित रही। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे सिग्नल फेल होने से दक्षिणेश्वर से गिरीश पार्क तक मेट्रो सेवा करीब एक घंटे तक ठप रही।
मेट्रो प्राधिकरण ने दी सफाई
मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी टीम को तुरंत अलर्ट किया गया और सिग्नल सिस्टम की खराबी को दूर करने के लिए मरम्मत कार्य शुरू किया गया। प्राधिकरण का कहना है कि “सेवा को जल्द से जल्द सामान्य करने की कोशिश की गई और कुछ समय बाद आंशिक रूप से ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ।”
नित्ययात्रियों को हुई भारी परेशानी
दैनिक यात्रियों के अनुसार, साढ़े आठ बजे के बाद ट्रेनें अचानक रुक गईं और सिग्नल फेल की घोषणा की गई। यात्रियों को कुछ स्टेशनों पर ट्रेनों से उतरना पड़ा। इस दौरान दक्षिणेश्वर से शोभाबाज़ार के बीच दोनों लाइनें पूरी तरह बंद रहीं। बाद में शहीद खुदीराम से गिरीश पार्क के बीच सीमित रूट पर सेवा बहाल की गई, लेकिन ट्रेनों के बीच काफी देर का अंतर रहा।
यात्रियों ने जताई नाराजगी
दफ्तर समय में मेट्रो सेवा ठप होने से लोगों को वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ा। यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि “लगभग हर दिन ब्लू लाइन पर किसी न किसी तकनीकी समस्या के कारण सेवा बाधित रहती है। यह आम लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन चुकी है।”
बार-बार की खराबी पर उठे सवाल
नित्ययात्रियों ने मांग की है कि मेट्रो प्राधिकरण इस समस्या का स्थायी समाधान निकाले ताकि सुबह-सुबह होने वाली रुकावटों से राहत मिल सके।


 
                                    