उत्तर बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी
कोलकाता, 31 अक्टूबर (हि.स.)। चक्रवात ‘मोंथा’ के कमजोर होकर निम्न दबाव क्षेत्र में बदलने के बावजूद उसका असर पूर्वी भारत पर जारी है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को उत्तर बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है और रेड अलर्ट जारी किया है।
किन जिलों में जारी हुआ रेड और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। वहीं, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण दिनाजपुर और मालदा में भी गरज-चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना है।
अगले 24 घंटे रहेंगे अहम
आईएमडी के अधिकारी ने बताया कि “चक्रवात मोंथा दक्षिण छत्तीसगढ़ से पूर्व विदर्भ की ओर बढ़ते हुए निम्न दबाव प्रणाली में परिवर्तित हो गया है और अगले 24 घंटों में इसका असर और कम होगा।” हालांकि, शनिवार से वर्षा की तीव्रता घटेगी और भारी बारिश मुख्य रूप से अलीपुरद्वार व कूचबिहार तक सीमित रह सकती है।
दक्षिण बंगाल में हल्की वर्षा की संभावना
दक्षिण बंगाल के बीरभूम और मुर्शिदाबाद में हल्की बिखरी बारिश हो सकती है। उत्तर 24 परगना, पूर्व मिदनापुर और नदिया में भी गरज के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है। रविवार के बाद दक्षिण बंगाल में मौसम के शुष्क होने की उम्मीद जताई गई है।
बाढ़ जैसे हालात और सतर्कता अपील
हाल के दिनों में उत्तर बंगाल के कई जिलों में हुई भारी वर्षा से बाढ़ जैसे हालात बने थे और जनजीवन प्रभावित हुआ था। मौसम विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।


 
                                    