बिहार में एनडीए की जीत तय : अरविंद शर्मा
झज्जर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा की मिठास अब बिहार में भी बंट चुकी है और वहां एनडीए की सरकार फिर से बनने जा रही है। वे शुक्रवार को झज्जर के महर्षि दयानंद स्टेडियम में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे।
रन फॉर यूनिटी में युवाओं की भागीदारी
डॉ. शर्मा ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि यह कार्यक्रम देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। उन्होंने बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों और पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा कि जैसे हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र में भाजपा सरकार ने विकास की गूंज फैलाई, वैसे ही अब बिहार में भी एनडीए के कार्यों का असर दिखेगा।
राहुल गांधी पर साधा निशाना
राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व में आत्मनिर्भर और मजबूत राष्ट्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी देश के लिए समर्पित नेता हैं, जो भारत के विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं।
सरदार पटेल को किया नमन
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. शर्मा ने कहा कि 370 और 35-ए को हटाना सरदार पटेल का सपना था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे पटेल के आदर्शों पर चलकर एकजुट भारत के निर्माण में योगदान दें।
खाद संकट पर स्पष्टीकरण
हरियाणा में खाद की किल्लत पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। केवल रैक लगने में थोड़ी देरी होती है, पर सभी किसानों को आवश्यक खाद समय पर दी जा रही है।


 
                                    