मुरहू बाजार में फैली गंदगी, जनता परेशान — प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग
खूंटी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। मुरहू बाजार और मुख्य चौक इन दिनों कचरे के ढेर से पटे पड़े हैं। लगातार बढ़ रही गंदगी और दुर्गंध से स्थानीय लोगों का जीवन दूभर हो गया है। राहगीरों का बाजार में चलना-फिरना मुश्किल हो गया है, वहीं संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।
प्रशासनिक लापरवाही पर जनता नाराज
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मुरहू प्रखंड के उप प्रमुख अरुण साबू ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार उप विकास आयुक्त को लिखित आवेदन दिया, लेकिन हर बार सिर्फ औपचारिक कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि “स्वच्छ भारत मिशन के तहत दो साल पहले कचरा बाइंडिंग मशीन लगाई गई थी, पर विभागीय लापरवाही के कारण उसका उपयोग नहीं हो रहा है।”
जांच के बाद भी कार्रवाई नहीं, ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप
जानकारी के अनुसार, मुरहू बाजार की सफाई का टेंडर जिला परिषद द्वारा दिया गया था, पर ठेकेदार ने अब तक कचरा नहीं हटाया। उप प्रमुख ने बताया कि जांच के आदेश तो हुए, लेकिन परिणाम आज तक शून्य रहा।
जनता ने लगाई गुहार, स्वच्छ वातावरण की मांग
अरुण साबू ने प्रेस के माध्यम से जिला उपायुक्त, खूंटी से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि “मुरहू की जनता स्वच्छ वातावरण की हकदार है। यदि प्रशासन ठोस कदम उठाए तो समस्या तुरंत सुलझ सकती है।”


 
                                    