छत्तीसगढ़ ने रचा विकास का नया इतिहास: वित्त मंत्री ओपी चौधरी बोले—राज्य तेजी से बढ़ रहा आगे
रायगढ़, 3 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष पर रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव का शुभारंभ प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने किया। उन्होंने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि यह गर्व का क्षण है कि छत्तीसगढ़ ने 25 वर्ष की विकास यात्रा पूरी की है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को राज्य निर्माण का श्रेय देते हुए कहा कि उनके दूरदृष्टि भरे निर्णय ने प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाया।
विजन 2047 की दिशा में एकजुट होकर काम करने का आह्वान
मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में बढ़ रहा है, तब छत्तीसगढ़ भी उसी संकल्प के साथ अग्रसर है। उन्होंने बताया कि राज्य निर्माण के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है।
उन्होंने कहा कि जहां राज्य गठन के समय केवल एक मेडिकल कॉलेज था, वहीं अब उनकी संख्या 14 से अधिक हो चुकी है और जल्द यह 20 से ऊपर पहुंच जाएगी। एमबीबीएस सीटें 100 से बढ़कर 2000 तक होने वाली हैं।
रायगढ़ में तेजी से हो रहे विकास कार्य
रायगढ़ में नालंदा परिसर, संस्कृत महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ऑक्सीजोन पार्क और सड़क चौड़ीकरण जैसे कई विकास कार्य जारी हैं।




