6 नवंबर को फारबिसगंज में पीएम मोदी की जनसभा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए के प्रचार अभियान को रफ्तार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 नवंबर को फारबिसगंज पीएम मोदी जनसभा में शामिल होंगे। यह सभा फारबिसगंज हवाई अड्डा मैदान में आयोजित की जाएगी, जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है।
एनडीए ने झोंकी पूरी ताकत
इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार को फारबिसगंज में स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की कई उच्च-स्तरीय बैठकें हुईं। फारबिसगंज पीएम मोदी जनसभा की सफलता के लिए सभी स्तरों पर रणनीति तैयार की जा रही है।
गुजरात और यूपी के नेता पहुंचे रणनीति बनाने
एनडीए जिला प्रभारी व गुजरात के खेड़ा सांसद देबू सिंह चौहान, यूपी के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौड़, सांसद प्रदीप कुमार सिंह और राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने मिलकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपीं। इन नेताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर तक योजना बनाई।
छह विधानसभा क्षेत्रों से भीड़ जुटाने की तैयारी
भाजपा कार्यकर्ताओं को फारबिसगंज, नरपतगंज, रानीगंज (अजा), अररिया, सिकटी और जोकीहाट क्षेत्रों से अधिक से अधिक भीड़ लाने का लक्ष्य दिया गया है। मोदी की यह सभा सीमांचल में एनडीए के लिए माहौल बनाने का अहम प्रयास मानी जा रही है।
सीमांचल में जीत की नींव रखेगी यह सभा
प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में इन छह विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगेंगे। फारबिसगंज पीएम मोदी जनसभा को सीमांचल में एनडीए के प्रचार का निर्णायक मोड़ बताया जा रहा है।


                                    

