बिरसा कॉलेज में हुआ सम्मान समारोह
बिरसा कॉलेज खूंटी एनसीसी सर्टिफिकेट — झारखंड के खूंटी जिले में स्थित बिरसा कॉलेज में सोमवार को झारखंड गर्ल्स बटालियन की कैडेट्स को एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। समारोह में कॉलेज प्राचार्य प्रो. सी.के. भगत ने सभी 25 कैडेट्स को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
अनुशासन और सेवा का प्रतीक
प्राचार्य ने कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र सेवा की भावना को सशक्त करता है। उन्होंने कहा कि सभी कैडेट्स का ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा में सफल होना कॉलेज के लिए गर्व का क्षण है।
सभी 25 कैडेट्स हुए सफल
इस वर्ष बिरसा कॉलेज से 25 कैडेट्स ने ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा दी थी, जिसमें सभी ने सफलता प्राप्त की। एनसीसी अधिकारियों ने बताया कि यह प्रमाणपत्र विद्यार्थियों के करियर में एक मजबूत आधार प्रदान करता है और रक्षा सेवाओं, सरकारी नौकरियों तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में विशेष महत्व रखता है।
प्रेरक संदेश और उपस्थिति
कार्यक्रम में अतिथियों ने कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एनसीसी का प्रशिक्षण युवाओं को आत्मनिर्भरता, अनुशासन और देशभक्ति के मार्ग पर अग्रसर करता है। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की एनसीसी इकाई की ओर से किया गया।
समारोह में एनसीसी की पूर्व सीटी प्रो. जया भारती कुजूर, शिक्षक राजकुमार गुप्ता और प्रो. अभिषेक श्रीवास्तव मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से कहा कि एनसीसी युवाओं में नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रबल बनाता है।




