औरैया सड़क हादसा बाइक पुलिया टकराई — उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बिधूना-बेला मार्ग पर छहरी पुलिया के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक और घायल की पहचान
मृतक की पहचान अमित गुप्ता उर्फ रिंकू (31 वर्ष) पुत्र मुन्नालाल, निवासी भट्टा बस्ती, दिबियापुर के रूप में हुई है। उसका साथी हिमांशु (29 वर्ष) पुत्र हरी सिंह, जो उसी बस्ती का रहने वाला है, गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों हलवाई का काम करते थे और घटना के समय बेला से बिधूना की ओर लौट रहे थे।
हादसे का कारण और पुलिस कार्रवाई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार अधिक थी। मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से वाहन पुलिया से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अमित गुप्ता को मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक और घायल दोनों दिबियापुर के निवासी हैं। पुलिस ने मौके से बाइक और हलवाई के उपकरण बरामद किए हैं। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायल हिमांशु का इलाज जारी है।
हादसे के बाद मातम
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने कहा कि अमित रोजाना काम से देर रात लौटता था और दुर्घटना की खबर ने सभी को झकझोर दिया।


                                    

