वाराणसी में देव दीपावली की तैयारी, ट्रैफिक प्लान जारी
देव दीपावली ट्रैफिक वाराणसी — कार्तिक पूर्णिमा पर मनाए जाने वाले देव दीपावली पर्व के दौरान वाराणसी में सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए ट्रैफिक व्यवस्था बदल दी गई है। घाटों की ओर जाने वाले रास्तों पर वाहनों को रोक दिया जाएगा ताकि श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकें।
गौदोलिया से दशाश्वमेध क्षेत्र में वाहनों की एंट्री बंद
देव दीपावली के अवसर पर गौदोलिया से दशाश्वमेध क्षेत्र तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इन इलाकों में आने वाले सभी वाहन एक से दो किलोमीटर पहले ही रोक दिए जाएंगे।
पुलिस उपायुक्त ने दी जानकारी
वाराणसी के पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि देव दीपावली ट्रैफिक वाराणसी योजना के तहत कई रूट डायवर्ट किए गए हैं।
- मैदागिन चौराहे से चौक होकर गौदोलिया की दिशा में वाहन नहीं जा सकेंगे।
 - टाउनहॉल मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
 - बेनियाबाग से आने वाले वाहनों को वहीं रोका जाएगा और पार्किंग स्थल पर भेजा जाएगा।
 
अन्य प्रमुख चौराहों पर भी रोक
रामपुरा, लक्सा, अग्रवाल और सोनारपुरा तिराहे से गौदोलिया की ओर जाने वाले वाहनों को वहीं पर रोका जाएगा। किसी भी निजी वाहन को दशाश्वमेध क्षेत्र की ओर बढ़ने की अनुमति नहीं होगी।
देव दीपावली के अगले दिन तक लागू रहेगी व्यवस्था
यह विशेष ट्रैफिक व्यवस्था देव दीपावली के अगले दिन सुबह तक लागू रहेगी। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और शहर की इस अद्भुत शाम का आनंद शांति से लें।


                                    

