कुएं में गिरे चार हाथी, मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के हरदी गांव में सोमवार रात बड़ा हादसा हुआ। खेतों में घूम रहे चार हाथियों का दल अचानक एक गहरे कुएं में गिर गया। इस दल में तीन वयस्क और एक शावक हाथी शामिल हैं। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
वन विभाग की टीम ने शुरू किया रेस्क्यू अभियान
जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी कृष्णानु चंद्राकर अपनी टीम के साथ सुबह-सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को दूर किया और हाथियों का रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। जेसीबी और रस्सियों की मदद से हाथियों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है।
28 हाथियों के झुंड से अलग हुआ था यह दल
वन विभाग ने बताया कि यह दल करीब 28 हाथियों के बड़े झुंड से अलग होकर गांव में आ गया था। खेतों में भोजन की तलाश करते समय चारों हाथी कुएं में गिर गए। अधिकारी ने कहा कि सभी हाथियों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
ग्रामीणों में डर और सतर्कता दोनों
हरदी गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। पिछले महीने भी एक हाथी के हमले में गांव के 67 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, अकेले जंगलों की ओर न जाने और समूह में ही बाहर निकलने की सलाह दी है।
लगातार मॉनीटरिंग जारी
अधिकारी कृष्णानु चंद्राकर ने बताया कि टीम ग्रामीणों को व्हाट्सएप ग्रुप के ज़रिए हाथियों के रेस्क्यू अभियान और उनकी स्थिति की जानकारी दे रही है। विभाग ने चेतावनी दी है कि फिलहाल झुंड अभी आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है, इसलिए लोग पूरी तरह से सतर्क रहें।




