बैंकों को मिले निर्देश, लाभार्थियों को समय पर मिले योजना का लाभ
हिसार, 04 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को समय पर ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार को नगर निगम के मुख्य सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने की।
बैठक में विभिन्न बैंकों के अधिकारी, प्रतिनिधि, नगर निगम के अधिकारी तथा एपीओ सुनील वर्मा मौजूद रहे।
आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण योजना
शालिनी चेतल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा रेहड़ी-पटरी (स्ट्रीट वेंडर) वर्ग के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को बिना गारंटी के आसान शर्तों पर स्वरोजगार के लिए ऋण दिया जाता है।
लंबित केसों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश
उन्होंने बताया कि अब तक कुल 14,360 मामलों में से 15,000 रुपये के 8,500, 25,000 रुपये के 2,429, और 50,000 रुपये के 370 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। वहीं, 1,146 केस अभी भी लंबित हैं और 323 लाभार्थियों के केस स्वीकृति प्रक्रिया में हैं।
अतिरिक्त आयुक्त ने बैंक अधिकारियों से कहा कि जिन आवेदनों की दस्तावेजी प्रक्रिया और सत्यापन पूर्ण हो चुका है, उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि ऋण स्वीकृति में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए, ताकि पात्र लाभार्थी शीघ्र योजना का लाभ उठा सकें।
बैंकों को विस्तृत रिपोर्ट जमा करने के निर्देश
शालिनी चेतल ने कहा कि यदि किसी बैंक को योजना से संबंधित कोई समस्या है, तो वे सीधे उनसे संपर्क करें। साथ ही, उन्होंने निर्देश दिया कि नगर निगम द्वारा भेजे गए सभी आवेदनों की विस्तृत रिपोर्ट ईमेल या कार्यालय में जमा कराई जाए।




