होटल में चल रहा था अनैतिक धंधा
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस ने मंगलवार को हरैया थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने होटल मालिक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने बताया कि हरैया क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित जीसी पैलेस होटल में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापा मारा और आपत्तिजनक हालत में युवक-युवतियों को पकड़ा।
छह आरोपी गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद
पुलिस ने मौके से होटल मालिक हरिश्चंद्र वर्मा, संजय मौर्या (गोंडा), सत्य प्रकाश यादव (गोरखपुर), मनोज कुमार (हरैया), प्रदीप यादव, और आशीष मौर्या (कप्तानगंज) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान छह मोबाइल और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
होटल मालिक पर गंभीर आरोप
पूछताछ में पता चला कि होटल संचालक हरिश्चंद्र वर्मा बाहर से लड़कियों को बुलाकर ग्राहकों को उपलब्ध कराता था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
अन्य होटलों पर भी छापेमारी जारी
सीओ संजय सिंह ने बताया कि घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे सभी होटलों की जांच की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी भी होटल में इस तरह की अवैध गतिविधि पाई गई, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।




