राष्ट्र के नेताओं ने दी गुरु नानक जयंती की बधाई
गुरु नानक जयंती शुभकामनाएं संदेशों के साथ आज देशभर में श्रद्धा और उल्लास का माहौल है। इस पावन अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रपति मुर्मु का संदेश
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्स पर लिखा— “गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर मैं देश और विदेश में रह रहे सभी भारतीयों, विशेषकर सिख भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई देती हूं।” उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने समानता, शांति और मानवता का संदेश दिया।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा– मानवता के प्रकाश पुंज
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, “सिख धर्म के संस्थापक, प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी ने मानवता, समानता और सत्य के आदर्शों से विश्व को आलोकित किया।” उन्होंने गुरु नानक देव जी को मानव कल्याण और करुणा का प्रतीक बताया और कहा कि उनकी शिक्षाएं हमें प्रेम और सेवा के मार्ग पर अग्रसर करती हैं।
गृहमंत्री अमित शाह का प्रेरणादायी संदेश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुरु नानक जयंती शुभकामनाएं देते हुए लिखा— “गुरु नानक देव जी ने समाज को शांति, प्रेम और मानवता का मार्ग दिखाया। उन्होंने भक्ति को जीवन का मूल मंत्र बनाया और अन्याय के विरुद्ध निर्भीकता से खड़े रहने की प्रेरणा दी।” शाह ने कहा कि लंगर परंपरा और धर्मशालाओं की स्थापना कर उन्होंने समानता और सेवा की भावना को बल दिया।
देशभर में उत्सव का माहौल
इस अवसर पर देशभर के गुरुद्वारों में अरदास, भजन और लंगर का आयोजन हो रहा है। लोग एक-दूसरे को गुरु नानक जयंती शुभकामनाएं देकर प्रेम और एकता का संदेश साझा कर रहे हैं।




