बांग्लादेशी युवक का फर्जी वोटर कार्ड उजागर
हिंगलगंज फर्जी वोटर आईडी मामले ने मंगलवार को पूरे बसिरहाट इलाके में हड़कंप मचा दिया। पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के पहले दिन ही बांग्लादेशी मूल के एक युवक का फर्जी वोटर कार्ड सामने आया।
पहचान में हुआ बड़ा खुलासा
जानकारी के अनुसार, उत्तर 24 परगना के हिंगलगंज में रहने वाले रशीदुल ग़ाज़ी के वोटर आईडी में पिता के स्थान पर ससुर और मां के स्थान पर सास का नाम दर्ज था। इतना ही नहीं, उसका नाम बदलकर “अब्दुल ग़ाज़ी” कर दिया गया था। यह खुलासा होने के बाद हिंगलगंज फर्जी वोटर आईडी मामला चर्चा में आ गया।
कैसे बना फर्जी पहचान-पत्र
सूत्रों के अनुसार, रशीदुल बांग्लादेश के सतखीरा जिले का निवासी है। वह वर्ष 2012 में अवैध रूप से भारत आया था। तमिलनाडु में काम करते समय उसकी मुलाकात हिंगलगंज की एक युवती से हुई और दोनों ने विवाह कर लिया। शादी के बाद उसने भारतीय पहचान पत्र बनवाने का प्रयास किया और कथित रूप से जुगाड़ से हिंगलगंज फर्जी वोटर आईडी बनवाई।
पुलिस जांच में जुटी
फर्जी कार्ड का मामला सामने आते ही बसिरहाट पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही जांच टीम सक्रिय हो गई है। अभी तक औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई, लेकिन प्रशासन सतर्क है।
प्रशासन भी हरकत में
घटना की सूचना जिला प्रशासन तक पहुंची है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज की गई है। यह घटना चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।




