हादसे में गई मजदूर की जान
पलामू जिले में मंगलवार रात अवैध बालू ट्रैक्टर हादसा हुआ, जिसमें मजदूर अजय यादव की मौत हो गई। यह घटना नावाजयपुर थाना क्षेत्र के चुरादोहर बाजार के पास आम के पेड़ के नीचे हुई।
अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचला गया मजदूर
जानकारी के अनुसार, अजय यादव ट्रैक्टर पर बैठा था जब वाहन अनियंत्रित हो गया। लकड़ी पर चढ़ते समय मजदूर नीचे गिरा और पिछले चक्के के नीचे दब गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सबूत मिटाने की कोशिश
हादसे के बाद अवैध बालू ट्रैक्टर हादसा को छुपाने के लिए चालक और मालिक ने शव को नाले में फेंक दिया। वहीं, बालू को दूसरी जगह उतारकर ट्रैक्टर को छिपा दिया गया। रात में ही ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने किया ट्रैक्टर जब्त
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार चालक अविनाश यादव और मालिक राजदेव यादव की तलाश जारी है।
ग्रामीणों में रोष, मुआवजे की मांग
ग्रामीणों ने कहा कि जिंजोई नदी से लंबे समय से अवैध बालू उठाव हो रहा है। अवैध बालू ट्रैक्टर हादसा ने अब एक परिवार को उजाड़ दिया। मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं। परिजनों ने सरकार और गाड़ी मालिक से मुआवजे की मांग की है।
प्रशासन से कार्रवाई की उम्मीद
ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि अगर अवैध खनन नहीं रुका तो वे आंदोलन करेंगे। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी हैं।




