पहले मतदान, फिर जलपान: बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से की अपील
पटना, 6 नवंबर (हि.स.)।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। इस चरण में राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर उन्होंने लिखा, “बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है—पहले मतदान, फिर जलपान।”
इधर, समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम के बूथ नंबर 73 पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि वे “विकास के नाम पर” वोट डालते हैं और इस बार भी उसी सोच के साथ मतदान किया है।
बांकीपुर से भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन ने पटना के दीघा स्थित मिलर हाई स्कूल (बूथ संख्या 394 और 396) में वोट डाला। वहीं राजद उम्मीदवार वीणा देवी ने मोकामा विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया।
वहीं, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने मतदान शुरू होने से पहले लखीसराय के अपने पैतृक गांव बरहैया स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर मतदान केंद्र की ओर रवाना हुए।
राज्यभर में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। चुनाव आयोग ने शांति और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं।




