पश्चिम बंगाल में एसआईआर अभियान की रफ्तार तेज, दो दिन में 1.10 करोड़ फॉर्म वितरित
कोलकाता, 06 नवंबर (हि.स.)।
पश्चिम बंगाल में निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान ने पहले दो ही दिनों में जोर पकड़ लिया है। बुधवार रात तक राज्यभर में 1.10 करोड़ से अधिक एन्यूमरेशन फॉर्म मतदाताओं तक पहुंच चुके हैं।
तेजी से आगे बढ़ा फॉर्म वितरण कार्य
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन 4 नवंबर को करीब 18 लाख फॉर्म वितरित किए गए थे। जबकि दूसरे दिन 5 नवंबर की शाम तक यह संख्या बढ़कर 66 लाख हो गई थी। देर रात तक लगातार चल रहे वितरण कार्य से यह आंकड़ा 1.10 करोड़ पार कर गया।
अभियान की निगरानी में अधिकारी सक्रिय
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने बताया कि हाउस-टू-हाउस विजिट के दौरान बूथ लेवल अधिकारी (BLO) और बूथ लेवल एजेंट (BLA) निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सक्रिय हैं। आयोग ने निर्देश दिया है कि मतदान योग्य व्यक्तियों तक सभी फॉर्म समय पर और सत्यापित रूप में पहुंचाए जाएं।
80 हजार से अधिक अधिकारी तैनात
राज्य में इस अभियान के लिए 80,681 बूथ लेवल अधिकारी तैनात हैं, जबकि राजनीतिक दलों के 70,000 से अधिक एजेंट भी प्रक्रिया में शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारियों ने सभी दलों से अपील की है कि प्रति बूथ केवल एक एजेंट ही नियुक्त करें, ताकि सत्यापन कार्य में कोई बाधा न आए।
आयोग की केंद्रीय टीम करेगी समीक्षा
वर्तमान में पश्चिम बंगाल में 7.66 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। इस अभियान के तहत सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में कार्य चल रहा है। चुनाव आयोग की तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम 8 नवंबर तक कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों का दौरा करेगी, जहां अभियान की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।




