प्रयागराज : पचास हजार का इनामी गौतस्कर गिरफ्तार
प्रयागराज, 06 नवंबर (हि.स.)।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। धूमनगंज थाने और एसओजी की संयुक्त टीम ने रविन्द्र पासी हत्या मामले में फरार ₹50 हजार के इनामी गौतस्कर नूरैन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुरुवार तड़के बेली गांव में दबिश देकर उसे पकड़ा।
डीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य ने दी जानकारी
नगर पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नूरैन पुत्र झरीमुल्ला उर्फ हाकिम अली प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के रसूलपुर मरियाडीह का निवासी है। उस पर धूमनगंज थाने में रविन्द्र पासी की हत्या का मामला दर्ज है।
वारदात के बाद था फरार
हत्या के बाद से नूरैन फरार था। हाल ही में पुलिस मुठभेड़ के दौरान वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला था। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी पर ₹50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस की कई टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी थीं।
संयुक्त टीम ने की दबिश
मुखबिर की सटीक सूचना पर एसओजी और धूमनगंज थाने की टीम ने बेली गांव में घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
जल्द भेजा जाएगा जेल
पुलिस का कहना है कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। इस गिरफ्तारी को प्रयागराज पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और हत्या व गौतस्करी दोनों मामलों में वांछित था।




