छत्तीसगढ़: बिलासपुर रेल हादसा – 11 की मौत, 20 गंभीर रूप से घायल
बिलासपुर/रायपुर, 6 नवंबर (हि.स.)।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बीते मंगलवार को गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन (68733) की मालगाड़ी से टक्कर में 11 लोगों की मौत और 20 गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में 6 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं। रेलवे प्रशासन ने मृतकों के नामों की पुष्टि करते हुए उनके परिजनों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दी।
मृतकों में शामिल हैं: प्रिया चंद्र (21 वर्ष), अंकित अग्रवाल (35), रंजीत कुमार प्रभाकर (30), शीला यादव (32), प्रमिला वस्त्रकार (55), गोदावरी बाई यादव (60), विद्यासागर (53), अर्जुन यादव (35), मानमती यादव (51), लव शुक्ला (50) और गोती बाई यादव (65)।
घायलों की सूची में मथुरा भास्कर, चौरा भास्कर, शत्रुघ्न, गीता देबनाथ, मेहनिश खान, संजू विश्वकर्मा, सोनी यादव, संतोष हंसराज, रश्मि राज, ऋषि यादव (2 वर्ष), तुलाराम अग्रवाल, आराधना निषाद, मोहन शर्मा, अंजूला सिंह, शांता देवी गौतम, प्रीतम कुमार, शैलेश चंद्र, अशोक कुमार दीक्षित, नीरज देवांगन और राजेंद्र मारुति बिसारे शामिल हैं। घायलों का इलाज सिम्स और विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
रेलवे जांच और कार्रवाई
दक्षिण पूर्वी रेलवे सर्किल के कमिश्नर ऑफ सेफ्टी बीके मिश्रा घटना की जांच कर तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपेंगे। जांच में स्टेशन मास्टर, प्वाइंट्स मैन, की मैन, गार्ड, सेक्शन इंजीनियर, सिग्नल और इंजीनियरिंग सहित सभी संबंधित अधिकारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। साक्ष्य देने वाले लोग मौके पर उपस्थित हो सकते हैं या कोलकाता स्थित रेल संरक्षा आयुक्त कार्यालय को जानकारी भेज सकते हैं।




