बिलासपुर में 8 नवंबर से होगी राज्य स्तरीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता
मंडी, 6 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के खो-खो खिलाड़ियों के लिए बड़ी प्रतियोगिता का मंच तैयार हो गया है। बिलासपुर जिले के जुखाला क्षेत्र में 8 और 9 नवंबर को राज्य स्तरीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 12 जिलों से करीब 360 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
उद्घाटन और समापन कार्यक्रम
प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव सतदेव शर्मा 8 नवंबर को प्रातः 10 बजे करेंगे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव विकास ठाकुर मुख्यातिथि होंगे और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।
प्रतिभागी और आयोजन
भारतीय खो-खो महासंघ के संयुक्त सचिव एवं हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ के महासचिव एलआर वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान भारतीय खो-खो महासंघ के महासचिव उपकार सिंह विर्क विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
भविष्य की प्रतियोगिताएं
एलआर वर्मा ने यह भी जानकारी दी कि जूनियर वर्ग की दूसरी राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 29 और 30 नवंबर को ऊना में आयोजित की जाएगी, जबकि सीनियर वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 13 और 14 दिसंबर को मंडी जिले में होगी।




