धूमधाम से मनाया जाएगा काल भैरव मंदिर स्थापना दिवस, तैयारियों में जुटे श्रद्धालु
धमतरी, 7 नवंबर (हि.स.)। नगर के ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिरों में शुमार इत्वारी बाजार स्थित काल भैरव मंदिर में इस वर्ष भी स्थापना दिवस का पर्व पूरे भक्ति भाव और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंदिर परिसर में रंगाई-पुताई और सजावट का कार्य तेजी से चल रहा है।
12 नवंबर को मनाया जाएगा स्थापना दिवस
पंडित श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि काल भैरव मंदिर का स्थापना दिवस हर वर्ष मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष यह तिथि 12 नवंबर को पड़ रही है। इस अवसर पर श्रीरामचंद्र मंदिर न्यास और भक्त मंडल द्वारा विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
श्रृंगार पूजन से आरंभ होगा आयोजन
दिन की शुरुआत श्रृंगार पूजन से होगी, इसके बाद महाआरती और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी वितरण की भी व्यवस्था की गई है। मंदिर को आकर्षक फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है।
भक्तों में उत्साह और भक्ति का माहौल
भक्तजन स्वयंसेवक बनकर तैयारियों में जुटे हैं। आयोजन समिति ने बताया कि न केवल धमतरी, बल्कि आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु काल भैरव बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनियों से वातावरण भक्तिमय हो उठेगा।




