उत्तर भारत से चली बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में बढ़ाई सर्दी, फतेहपुर में पारा 7.5 डिग्री
जयपुर, 7 नवंबर (हि.स.)। उत्तर भारत से चल रही बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में सर्दी का असर तेज कर दिया है। राज्य के कई हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है। इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच गया है, जिससे लोगों ने ठंड का अहसास करना शुरू कर दिया है।
फतेहपुर में सबसे ठंडी रात
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सबसे कम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां पारे में 5.8 डिग्री की गिरावट आई। नागौर में 9.4 और लूणकरणसर (बीकानेर) में 8.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ।
राजस्थान के सभी शहर 20 डिग्री से नीचे
गुरुवार को इस सीजन में पहली बार पूरे राज्य के सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
बाड़मेर में 18.2, जैसलमेर में 17.5, फलोदी में 18.2, जोधपुर में 13.7, बीकानेर और श्रीगंगानगर में 14.2, उदयपुर में 14, सीकर में 11, पिलानी में 11.6, जयपुर में 16.7, अजमेर में 13.7, कोटा में 17.8 और अलवर में 14.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
दिन में भी महसूस हुई ठंडक
उत्तर दिशा से आ रही ठंडी हवाओं का असर दिन में भी रहा। अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई। बाड़मेर में दिन का सबसे अधिक तापमान 34.5 डिग्री रहा, जबकि जयपुर, अलवर, सीकर, कोटा और उदयपुर जैसे शहरों में 30 डिग्री से नीचे तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह और शाम की सर्दी और बढ़ेगी। तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट संभव है।




