गुल्लक विवाद से मची सनसनी
मीरजापुर के केवटान वार्ड में गुरुवार रात एक विवाहिता आत्महत्या का मामला सामने आया। घरेलू तनाव और गुल्लक विवाद ने इस त्रासदी को जन्म दिया। छह माह का मासूम पास में रोता रहा, जबकि मां ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
मामूली झगड़ा बना जानलेवा
जानकारी के अनुसार, सानिया बिंद ने घर की गुल्लक तोड़ी और कुछ रुपये निकाले। इस बात पर पति से घरेलू विवाद हुआ। गुस्से में पति घर छोड़कर चला गया, लेकिन यह झगड़ा सानिया की आखिरी भूल बन गया।
बच्चे की रोती आवाज से खुला राज़
रात करीब नौ बजे जब बच्चे की लगातार रोने की आवाज आई, तो परिवार ने दरवाजा तोड़ा। भीतर का दृश्य भयावह था — सानिया फांसी के फंदे पर थी। मासूम बच्चा बेसुध होकर पास में बैठा था।
जांच में जुटी पुलिस
UP Crime News के अनुसार, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मामला गुल्लक विवाद से जुड़ी आत्महत्या का प्रतीत होता है।
गांव में पसरा मातम
सानिया की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। मायके पक्ष के पहुंचते ही गांव में चीख-पुकार मच गई। एक छोटी सी बात ने एक परिवार की खुशियाँ हमेशा के लिए छीन लीं।




