वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर स्वच्छता अभियान
वाराणसी नगर निगम ने शुक्रवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर स्वच्छता अभियान चलाया। सफाई कर्मियों ने गलियों, सड़कों और मंदिर मार्गों पर कूड़ा व मलबा हटाने का कार्य किया।
गलियों में सुबह से चल रहा अभियान
आदिविश्वेश्वर वार्ड 69 में निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव और पार्षद इंद्रेश सिंह ने सुबह से सफाई कार्यों की निगरानी की। उन्होंने गलियों और मुख्य मार्गों पर जाकर कर्मियों से चर्चा की और स्वच्छता की स्थिति देखी।
कूड़ा प्रबंधन पर विशेष ध्यान
नगर निगम के अनुसार, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर स्वच्छता अभियान के तहत कूड़ा प्रबंधन पर ज़ोर दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गलियों में रोजाना सफाई कराई जाती है। मलबा फेंकने की शिकायतें भी दूर की जा रही हैं।
प्रमुख मार्गों पर सफाई कार्य
पार्षद इंद्रेश सिंह ने बताया कि सुबह छह बजे से बुलानाला, चौक और नीचीबाग में सफाई अभियान चलाया गया। ये रास्ते श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर स्वच्छता अभियान का मुख्य हिस्सा हैं क्योंकि इन्हीं से हजारों शिवभक्त ज्ञानवापी द्वार तक पहुंचते हैं।
गलियों की बदली तस्वीर
लगातार प्रयासों से अब मंदिर से जुड़ी गलियां स्वच्छ और आकर्षक दिख रही हैं। नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे भी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर स्वच्छता अभियान में सहयोग करें और सड़क पर कूड़ा न फेंके।




