फर्रुखाबाद, 08 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में शुक्रवार को दर्दनाक घटना सामने आई। रोटावेटर हादसा फर्रुखाबाद थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र में हुआ, जहां खेत की जुताई कर रहे ट्रैक्टर मालिक अवनीश कुमार कुशवाह (30) की रोटावेटर में फंसकर मौत हो गई।
पानी लेने गया साथी, लौटने पर दिखा भयावह दृश्य
अवनीश अपने ट्रैक्टर से ग्राम प्रधान महादेवी के खेत की जुताई कर रहा था। इसी बीच उसने इंद्रपाल को पानी लाने भेजा। जब वह वापस लौटा तो अवनीश का शरीर रोटावेटर में फंसा हुआ था। यह दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए।
पुलिस और मैकेनिक की मदद से शव निकाला गया
रोटावेटर हादसा फर्रुखाबाद के बाद गांव में हड़कंप मच गया। प्रधान महादेवी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे और मैकेनिक को बुलाकर रोटावेटर काटकर अवनीश का शव बाहर निकलवाया। शव की हालत बेहद गंभीर थी, रोटावेटर में फंसने से उसकी सभी हड्डियां टूट चुकी थीं।
परिवार में कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रोटावेटर हादसा फर्रुखाबाद ने ग्रामीण क्षेत्र में खेती के दौरान सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।




