PM मोदी 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य गठन रजत जयंती समारोह में होंगे शामिल
नई दिल्ली, 08 नवंबर (हि.स.)। PM मोदी उत्तराखंड दौरा 9 नवंबर को होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड राज्य गठन के रजत जयंती समारोह में भाग लेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे और समारोह को संबोधित भी करेंगे।
8,140 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ
PM मोदी उत्तराखंड दौरा के दौरान 8,140 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें से 930 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और 7,210 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास होगा। इन परियोजनाओं में पेयजल, ऊर्जा, तकनीकी शिक्षा, खेल, सिंचाई, शहरी विकास और कौशल विकास जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
किसानों को भी मिलेगी राहत
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 28 हजार से अधिक किसानों के खाते में 62 करोड़ रुपये की सहायता राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी।
इनमें होंगी प्रमुख परियोजनाएँ
अमृत योजना के तहत देहरादून में जलापूर्ति योजना, पिथौरागढ़ में पावर सब स्टेशन, सरकारी भवनों में सौर संयंत्र, और हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड का उद्घाटन किया जाएगा।
वहीं, सोंग डैम ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट, जमरानी मल्टीपर्पस डैम प्रोजेक्ट, महिला खेल कॉलेज (चंपावत) और नैनीताल में आधुनिक डेयरी प्लांट की आधारशिला रखी जाएगी।




