जम्मू, 10 नवंबर (हि.स.)। जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बार फिर यातायात बहाल कर दिया गया है। प्रशासन ने रविवार को छोटे और बड़े दोनों प्रकार के वाहनों को आवाजाही की अनुमति दे दी। अब श्रीनगर से जम्मू और जम्मू से श्रीनगर दोनों दिशाओं में ट्रैफिक सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित कट-ऑफ टाइम के बाद किसी भी वाहन को निकलने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने और जाम की स्थिति से बचने के लिए अपनी लाइन में चलने की सख्त हिदायत दी गई है। राजमार्ग पर ट्रैफिक पुलिस और संबंधित फोर्स की अतिरिक्त तैनाती की गई है ताकि वाहनों की मूवमेंट सुचारु बनी रहे।
इसके साथ-साथ एसएसजी रोड और मुगल रोड भी आज के लिए यातायात के लिए खुले हैं। हालांकि मुगल रोड पर बड़े वाहनों की आवाजाही केवल पुंछ से शोपियां की ओर की जा रही है, जबकि छोटे वाहन दोनों दिशाओं से गुजर सकेंगे।
जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला सबसे मुख्य मार्ग है। मौसम परिवर्तन, भूस्खलन और सुरक्षा कारणों से इस मार्ग पर समय-समय पर ट्रैफिक रोकना पड़ता है। प्रशासन ने अपील की है कि यात्री व ट्रांसपोर्टर यात्रा से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर चेक करें और नियत समय से पहले हाईवे क्रॉस करें।




