बस यात्रा के दौरान शर्मनाक हरकत
राजधानी शिमला से एक और चिंताजनक मामला सामने आया है। शिमला बस छेड़छाड़ की यह ताज़ा घटना 8 नवंबर की शाम घटित हुई। एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत युवती ड्यूटी से लौटते हुए निजी बस में सवार थी। ओल्ड बस स्टैंड से संजौली जाते समय एक अज्ञात व्यक्ति उसके बगल में आकर बैठ गया।
आरोपी ने जांघ पर हाथ रखा
कुछ देर बाद उस व्यक्ति ने अचानक युवती की जांघ पर हाथ रख दिया। युवती ने तुरंत उसका हाथ हटा दिया। लेकिन बस में भीड़ होने के कारण वह उसी समय विरोध दर्ज नहीं कर पाई। घर पहुंचकर परिजनों को बताने के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर ली।
एफआईआर दर्ज, जांच शुरू
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिमला बस छेड़छाड़ मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान के लिए CCTV फुटेज, बस डिटेल और अन्य साक्ष्यों पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
इससे पहले भी शिमला में बस के अंदर महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले महीने भी ढली थाना क्षेत्र में इसी तरह का मामला दर्ज हुआ था। इसलिए यह घटना महिलाओं की सुरक्षा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बढ़ाती है।




