मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। सुबह से ही ग्रामीण और शहरी इलाकों में मतदाताओं की भीड़ दिख रही है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक सुबह 9 बजे तक औसतन 14.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
मतदान केंद्रों पर उत्साह
महिला मतदाता इस चरण में खास सक्रिय दिख रही हैं। कई मतदान केंद्रों पर युवाओं और पहली बार वोट डालने वालों की लाइन भी देखी गई। चुनाव पर्यवेक्षकों का कहना है कि मौसम सुहावना रहने की वजह से दोपहर से मतदान की रफ्तार और बढ़ने की संभावना है।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
122 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है। आयोग ने पुलिस, अर्धसैनिक बल और QRT टीमों की तैनाती की है। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अब तक किसी गंभीर घटना की सूचना नहीं है।
जिलों में मतदान प्रतिशत
किशनगंज – 15.81%
कटिहार – 13.77%
भागलपुर –13.43%
सीतामढ़ी –13.49%
सुपौल –18.85%
अररिया –15.34%
कैमूर –15.08%
नवादा –13.46%
शिवहर –13.94%
औरंगाबाद –15.43%
मतदान शाम 5 बजे तक
चुनाव आयोग ने अपील की है कि सभी मतदाता निर्भय होकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान अवश्य दें।




